Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारTragic Accident in Pranpur Biker Killed Chaos Erupts as Crowd Attacks Police

पिकअप वैन के धक्का से बाइक सवार मौत, पुलिस पर हमला, वाहन किया क्षतिग्रस्त

प्राणपुर में एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन कुमार सिंह के रूप में हुई। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस वाहन पर हमला किया। पुलिस ने स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 14 Oct 2024 12:54 AM
share Share

प्राणपुर, एक संवाददाता लाभा एनएच 81 सड़क केहुनियां मोड़ के समीप पिकअप वैन और ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। इससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक की पहचान

केवाला पंचायत के रामचंद्रपुर निवासी सचिन कुमार सिंह उर्फ भोला के रूप में हुई। घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हो गये। घटना की सूचना पर प्राणपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी श्वेता कुमारी के अलावा पुलिस कर्मी को देखकर लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गये। इससे पहले की पुलिस कुछ समझ पाती भीड़ में शामिल कुछ असामजिक लोगों ने प्रशिक्षु डीएसपी के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अनियंत्रित भीड़ ने मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी करने लगा। इससे गृह रक्षक चोटिल हो गये। इसके बाद पुलिस एक्शन में आयी। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में हो गई। हालांकि ग्रामीणों द्वारा शव को हटाकर दूसरे जगहों पर ले जाने के कारण पुलिस को बाइक चालक के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि 11 अक्टूबर को रात्रि में 8बजे घटनास्थल पर उनके साथ पहुंची पुलिस को समझाने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी वाहन पर हमला कर दिया और वाहन का शीशा फोड़ दिया। इन उपद्रवियों ने चालक सिपाही और गृह रक्षक के साथ भी धक्का मुक्की किया। जिसके क्रम में उन्हें चोट आई है। वाहन पर हमला करने वालों में से तीन लोगों को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ कर अन्य लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में 10नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें