बाइक की ठोकर लगने से इलाज के दौरान पूर्व वार्ड सदस्या की मौत
प्राणपुर में बुधनगर के पास बाइक के धक्के से पूर्व वार्ड सदस्या मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के समय वह गृह प्रवेश से लौट रही थीं। बाइक सवार घटना के बाद भाग...
प्राणपुर, एक संवाददाता कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क पर बुधनगर के समीप बाइक के धक्के से जख्मी हुई बाइक सवार पूर्व वार्ड सदस्या मालती देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई। अस्पताल आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार ले जाया गया। जहां पर देर रात्रि को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रोना धोना शुरू हो गया। मृतिका के पति राजेंद्र रमानी ने बताया कि घर के बगल में अपने पाटीदार के यहां गृह प्रवेश में गई थी। भोज खाने के बाद घर आने के दौरान रोड पर करने के क्रम मे कटिहार की ओर से तेजी से आ रहा बाइक ने जोरदार ठोकर मारा। ठोकर लगने के बाद जख्मी होकर बुरी तरह सड़क पर गिर गई। अगल-बगल के ग्रामीणों ने घटना को देखकर बाइक सवार को पकड़ना चाहा किंतु बाइक सवार बाइक को छोड़कर भाग गया। इतने में आनन- फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान देर रात को उसकी मृत्यु हो गई। मृतिका को दो बेटा एवं एक बेटी है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, वार्ड सदस्य डॉक्टर किशोर कुमार मंडल,प्रदीप कुमार, रमेश मंडल ने बताया कि मृतिका बड़झल्ला पंचायत के वार्ड नंबर 1 का दो बार वार्ड सदस्य और एक बार पांच सदस्य रह चुकी है। थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित रूप से घटना की जानकारी दी गई है।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 12 घटना के बाद शोकाकुल ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।