Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsThousands of Kanwariya Devotees Served at Sawmari Railway Station s Jay Baba Gorakhnath Seva Camp on Shravan Purnima

सालमारी स्टेशन पर की गयी कांवरियों की सेवा

सालमारी रेलवे स्टेशन के जय बाबा गोरखनाथ सेवा शिविर में श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर हजारों कांवरियों को महाप्रसाद, नींबू पानी और चिकित्सीय सुविधा की निशुल्क सेवा दी गई। शिविर का संचालन सोनू, विकास,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 20 Aug 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

सालमारी। रेलवे स्टेशन सालमारी में जय बाबा गोरखनाथ सेवा शिविर में श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर हजारों की संख्या में कांवरिया भक्तों ने इस शिविर में महाप्रसाद, नींबू पानी, चिकित्सी सुविधा की निशुल्क सेवा दी। इस शिविर के संचालक सोनू, विकास, छोटू, सुदीप, आदर्श, नितिन सहित अन्य सदस्यों ने शिविर में कांवरियों की खूब सेवा की। सोनू ने बताया कि यह शिविर हम लोगों के द्वारा 21 वर्ष से भी अधिक समय से यहां लगाते आ रहे हैं। जिसमें रेल कर्मियों की भी काफी योगदान है। स्टेशन प्रबंधक आर एस ठाकुर, पंकज कुमार, विनय प्रसाद,अर्जुन सिंह,पवन, सहित अन्य स्टेशन कमी का भी इस में सहरानीय योगदान रहा है। वही हीरा शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी का भी यहां अहम भूमिका इस आयोजन को सफल बनाने में रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें