Teacher Brutally Beats Student in Mahadevpur School Parents Demand Action शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई पर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTeacher Brutally Beats Student in Mahadevpur School Parents Demand Action

शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई पर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई पर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई पर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया ह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई पर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्राणपुर, संवाद सूत्र। उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय महादेवपुर में शुक्रवार को प्लस टु के शिक्षक के द्वारा आठवीं कक्षा के एक छात्र का बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। महादेवपुर विद्यालय के प्लस टू के शिक्षक आनंद कुमार के द्वारा पिटाई करने की बात कही जा रही है। छात्र ने बताया कि विद्यालय में झाड़ू लगाने को लेकर आज हमारी बारी थी। मुझे लेट से सोकर उठने के कारण विद्यालय आने में लेट हो गया। तभी प्लस टू विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा मुझसे पूछा गया कि झाड़ू क्यों नहीं लगाया आज तुम्हारी बारी थी। प्रार्थना के समय ऊपर क्या कर रहे थे।

इन्हीं बातों को लेकर प्लस टू के शिक्षक ने छात्र को मुर्गा बनने को कहा। मुर्गा नहीं बनने पर छात्र के गाल पर एक थप्पड़ मार दिया। इसकी सूचना पर परिजन ग्रामीणों के सहयोग से छात्र को निजी अस्पताल में इलाज कराया। दाहिने कान से सुनाई कम देने की वजह से बेहतर इलाज के लिए छात्र का इलाज कटिहार में कराया जा रहा है। इस घटना से गुस्साये छात्र के परिजन एवं ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। छात्र की पिटाई से नाराज ग्रामीणों एवं परिजनों ने शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग पर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त शिक्षक के द्वारा वर्ग 7 के छात्र एवं एक बालिका की पिटाई की गई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व की घटना की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से दी गयी थी। लेकिन उस पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस बार ऐसे शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए यहां से लेकर जिला तक शिकायत की जायेगी। किसी तरह हो हंगामा को शांत किया। इस मौके पर पहुंचे युवा नेता शाहनवाज आलम, कांग्रेसी नेता सरवर आलम, डा. तौकीर आलम, समाजसेवी शाह आलम आदि ने विद्यालय प्रधानाध्यापक के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।