Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRiver Water Levels Decrease in Katihar Major Drops Observed in Mahananda Ganga and Kosi

बहरखाल, आजमनगर, धबौल, कुर्सेल में लाल निशान से नीचे उतरी महानंदा

कटिहार, एक संवाददाता सभी नदियों का जलस्तर दो दिनों से घटने लगा है। इससे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 7 Oct 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, एक संवाददाता सभी नदियों का जलस्तर दो दिनों से घटने लगा है। इससे महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबौल, कुर्सेल में नीचे जबकि चेतावनी स्तर से ऊपर है। वहीं लाल निशान से दुर्गापुर में 10 सेमी और गोविंदपुर में 67सेमी ऊपर है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर भी रामायाणपुर में लाल निशान से नीचे उतर गया है। जबकि नदी के अप स्ट्रीम में बरारी के काढ़ागोला घाट के समीप लाल निशान से 73सेमी ऊपर है। वहीं बरंडी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 70 सेमी और कोसी नदी का पानी 43सेमी ऊपर है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अध्यक्ष व अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि नदियों का जलस्तर घटने लगा है। अब दोबारा बढ़ने की आशंका काफी कम रह गया है।

24 घंटे में 24 सेमी घट गया महानंदा नदी का पानी

महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में 31.42 मीटर से 24सेमी घटकर 31.18 मीटर पर, बहरखाल में 31.20 मीटर से 27 सेमी घटकर 30.93 मीटर पर ,आजमनगर में 30.06मीटर से 21सेमी घटकर 29.85 मीटर पर, धबौल में 29.43मीटर से 22सेमी घटकर 29.21 मीटर पर, कुर्सेल में 31.45 मीटर 25सेमी घटकर 31.20 मीटर पर, दुर्गापुर में 28.38 मीटर से 23सेमी घटकर 28.15मीटर पर, गोविंदपुर में 27.95 मीटर से 15 सेमी घटकर 27.80 मीटर पर घटना जारी है।

गंगा में 10 तो कोसी में 22 सेमी की हुई गिरावट

अभियंता ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में 10 सेमी और कोसी नद ीका जलस्तर में 22 सेमी गिरावट दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर मनिहारी में 27.51 मीटर से 10 सेमी घटकर 27.41 मीटर पर, काढ़ागोला बरारी में 30.71 मीटर 11सेमी घटकर 30.60 मीटर पर, बरंडी नदी का जलस्तर डुमर एनएच 31 पुल के समीप 31.33 मीटर से 3सेमी घटकर 31.30 मीटर पर, कारी कोसी नदी का जलस्तर शरीफगंज के समीप 28.33 मीटर से 4सेमी घटकर 28.29 मीटर पर और कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप कोसी नदी का जलस्तर 30.65 मीटर से 22सेमी घटकर 30.43 मीटर पर घटना जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें