मात्र 472 का सरकारी अस्पतालों में हुआ इलाज
कटिहार में डायबिटीज रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 6 वर्षों में 4 लाख 32 हजार 763 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 6661 ने दोबारा जांच करवाई। सरकारी अस्पतालों की तुलना में लोग निजी...
कटिहार। जिले में डायबिटीज रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। निजी से लेकर सरकारी अस्पताल तक हर दिन किसी न किसी का लोगों का जांच रिपोर्ट डायबिटीज पॉजिटिव प्राप्त हो रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि यदि आपका जांच रिपोर्ट या स्क्रीनिंग में डायबिटीज होने की बात सामने आये हैं तो चिकित्सक से सलाह लेकर इलाज जरूर करायें। नहीं तो शारीरिक परेशानी बढ़ सकता है। यह बातें जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर सुमन ने कही। डायबिटीज रोगियों की खोजकर इलाज समय पर शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2018 में गैर संचारी रोग नियंत्रण विभाग का गठन किया था। कटिहार में सदर अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. आर सुमन को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्ष 2018-19 से लेकर अब तक स्क्रीनिंग के लिए 5 लाख 48 हजार 360 लोगों का इनरॉल्ड किया गया है। गैर संचारी रोग नियंत्रण विभाग के रिपोर्ट के अनुसार जिले में 4 लाख 32 हजार 763 रोगियों का स्क्रीनिंग हुई। सभी में डायबिटीज का लक्षण मिले। गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर सुमन के अनुसार सभी स्क्रीनिंग किये गये रोगियों में डायबिटीज की संभावना प्रबल बतायी गयी।
जिसमें अमदाबाद में अब तक 31356, आजमनगर में 65054, बलरामपुर में 35465, बरारी में 32274, बारसोई में 32363, डंडखोरा में 7397, फलका में 23534, हसनगंज में 14796, कदवा में 23175, कटिहार में 24519, कोढ़ा में 56668, कुरसेला में 14045, मनिहारी में 33487,मनसाही में 10888, प्राणपुर में 17789 और समेली प्रखंड में 9953 रोगियों का डायबिटीज रोग के लिए स्क्रीनिंग किया गया। बीते सप्ताह में 6661 रोगियों ने दोबारा स्क्रीनिंग कराया।
डायबिटीज के मरीज निजी अस्पताल का ले रहे सहारा: जिले के सरकारी सुविधा प्राप्त कर लोग डायबिटीज का स्क्रीनिंग यानि जांच तो करवा लेते हैं। मगर इलाज कराने में सरकारी के बदले निजी अस्पताल का सहारा ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक रिपोर्ट के अनुसार 472 लोगों ने अब तक डायबिटीज का इलाज कराया है।
कोट: पिछले 6 वर्षों में 4 लाख 32 हजार 763 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें 6 हजार 661 लोगों ने दोबारा स्क्रीनिंग कराया। इलाज कराने वाले सरकारी अस्पताल कम पहुंच रहे हैं। इस दिशा में विशेष पहल करने का आदेश दिया गया है। -डॉ. राम रेखा सुमन, जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी, कटिहार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।