Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारRaksha Bandhan Celebration on August 19 Amid Bhadr and Panchak Timings

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा व पंचक का रहेगा साया

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा व पंचक का रहेगा साया इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा व पंचक का रहेगा सायाइस बार रक्षाबंधन पर भद्रा व पंचक का रहेगा सायाइस बार रक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 11 Aug 2024 12:47 AM
share Share

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भाइ-बहन के अमर प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा के साथ-साथ पंचक का साया रहने के कारण दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही बहनों द्वारा अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी जायेगी। बतातेचलें कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र या राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र

की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन को उम्र भर रक्षा का वचन और उपहार देता है। रक्षाबंधन पर राखी भद्रा या पंचक में नहीं बांधी जाती है। इस साल राखी के दिन भद्रा व पंचक दोनों का साया है, ऐसे में लोगों के बीच राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर संशय है।

कब है रक्षाबंधन

प्रतिवर्ष सावन माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। आचार्य रमेश जोशी जी महाराज ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सावन की पूर्णिमा के दिन सोमवार को भद्रा सुबह 05:52 से दोपहर 01:32 तक रहेगी। वहीं पूर्णिमा तिथि सुबह 03:04 बजे से रात्रि के 11:55 तक रहेगा। इस कारण रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दिन के 01:32 बजे से रात्रि के 09:07 बजे तक निर्धारित है। इस तरह रक्षाबंधन की अवधि 07 घंटे 37 मिनट तक रहने की जानकारी उन्होंने बतायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें