धूप एवं छांव के बीच उमस बरकरार
धूप एवं छांव के बीच उमस बरकरार धूप एवं छांव के बीच उमस बरकरारधूप एवं छांव के बीच उमस बरकरारधूप एवं छांव के बीच उमस बरकरारधूप एवं छांव के बीच उमस बरकरा
कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत आसपास के इलाके में रात में झमाझम बारिश एवं दिन में उमस भरी गर्मी आम लोगों को परेशान कर रही है। जिसके कारण धूप व छांव के बीच उमस बरकरार है। जबकि दिन में कभी-कभी बारिश की फुहार के बाद तेज धूप निकलने से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार की माने तो अगले 5 दिनों तक जिले में दिन व रात का तापमान 32 व 25 डिग्री पर यथावत बने रहने की संभावना है। वहीं इस दौरान पुरवा हवा के बदले उत्तर पुरवी व उत्तरी हवा चलने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आसमान में 80 फीसदी बादल छाये रहने के साथ-साथ देर शाम तक 08 एमएम तक बारिश के आसार हैं।
आसमान में छाया रहा 90 फीसदी बादल
कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार को कटिहार एवं उसके आसपास के इलाके में 90 फीसदी बादल छाया रहा। जबकि देर शाम तक 11 एमएम तक बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में 32 डिग्री अधिकतम एवं 25 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं 9 से 18 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तरी पूर्वी हवा चली।
फो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।