पुल निर्माण में बरती गई अनियमितता हो रही उजागर
कटिहार जिले के कदवा प्रखंड में पीएमजीएसवाई के तहत बने 52.68 मीटर के आरसीसी पुल में निर्माण में अनियमितता के कारण सुरक्षा खतरे में है। खराब निर्माण के चलते एप्रोच कट-कट कर गिरने लगा है, जिससे वाहन...
कदवा, एक संवाददाता। कटिहार जिला अंतर्गत कदवा प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिर्ज़ादपुर से तैयबपुर पथ में 1-03किलोमीटर पर तीन करोड़ अठ्ठाईस लाख बहत्तर हजार से बना 52.68 मीटर आरसीसी पुल अपने निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता को उजागर कर रही है। पुल के खराब निर्माण होने के कारण दोनों तरफ एप्रोच कट-कट कर नीचे गिरने लगा है जिससे रात्रि में वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही पुल से गुजरने वाले लोगों को हादसे का अंदेशा बना रहता है। पुल निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी नौशाद आलम, शेख मंजूर आलम, नावेद आलम, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद कालू आदि लोगों ने बताया एजेंसी के द्वारा काफी घटिया कार्य किया गया है जिससे पुल की स्थिति ठीक नही है। यदि शीघ्र ही एप्रोच को मजबूती से बनाकर पीचिंग नही की गई तो पुल का उपयोग समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र मरम्मत की मांग की है। कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया की एजेंसी द्वारा ही उसी पुल के समीप एक पुल बनाया जा रहा है। उसे कहकर ठीक करवा देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।