नकली खाद व बीज पैकिंग की सूचना दिया गया अधिकारी को
कदवा थाना क्षेत्र में गोपी नगर पंचायत के एक घर में नकली खाद बीज पैकिंग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा...
कदवा, एक संवाददाता। कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपी नगर पंचायत स्थित एक व्यक्ति के घर में नकली खाद बीज पैकिंग किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि अपर थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि लोगों से मिली सूचना को वरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी को दिया गया है। वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। स्थानीय लोगों की माने तो स्थानीय किसानों द्वारा पुलिस को बताया गया कि कुछ लोग चोरी छीपे नकली खाद और बीज का पैकिंग करने का काम करता है। सूचना पर पुलिस ने एक घर में ताला मार दिया है और इसकी सूचना एसडीओ और अन्य कृषि पदाधिकारी को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।