Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारPolice Arrest Six Robbers in Manihari for Looting Construction Equipment

हथियार के बल पर लुटा गया सामान व देशी कट्टा के साथ छह बदमाश गिरफ्तार

मनिहारी में बदमाशों ने पुल निर्माण कंपनी से हथियार के बल पर लूट की। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटे गए सामान में वेल्डिंग मशीन, ग्रेंडर, और बाइक शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 2 Oct 2024 12:30 AM
share Share

मनिहारी नि स। बदमाशों द्वारा पुल निर्माण कंपनी का लुटा गया सभी सामान के साथ पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मनोज कुमार ने थाना मे प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि मनिहारी अमदाबाद मुख्य सड़क के करहिया मोड़ के पास गंगा पुल निर्माण कंपनी के कर्मियो से हथियार के बल पर एक वेल्डिंग मशीन, दो कटर ग्रेंडर, वेल्डिंग वायर, दो हाइलोजन लाइट, बाइक लूट लिया था। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व मे दस सदस्यीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया था। थानाध्यक्ष ने महज पांच से सात घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए छह अपराधियों को घटना उपर्युक्त एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस तथा अन्य जगहों से लूटी गई कुल पांच बाइक तथा पांच मोबाइल बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि लूटे गये सभी सामान को बदमाशों ने मिट्टी के नीचे गाड़ कर रखा था। गिरफ्तार अपराधियो में रिकेश यादव, मिठ्ठु यादव, मनीष कुमार संतनु कुमार, गुड्ड कुमार तथा छठा अपराधी भी मनीष कुमार है। सभी अपराधी मनिहारी थाना क्षेत्र के बघार पंचायत के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि घटना में शामिल दो अन्य बदमाश फरार हो गया है। जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें