Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारPeace Committee Meeting for Durga Puja Celebration in Pranpur

अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को तत्काल दें

प्राणपुर में आगामी दुर्गापूजा को लेकर रोशना थाना में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने सभी पूजा समितियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने का आग्रह किया। पुलिस असामाजिक तत्वों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 1 Oct 2024 12:40 AM
share Share

प्राणपुर, एक संवाददाता आगामी दुर्गापूजा को लेकर रोशना थाना प्रांगण में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने किया । सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मनाने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति अपना दायित्व को समझते हुए बैठक में लिए गए निर्णय का पालन अवश्य करें । असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी के साथ-सथ पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा किसी तरह के अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अंचलाधिकारी शिखा कुमारी ने कहा कि शरारती तत्वों की किसी भी तरह की गतिविधियां हो तो तुरंत सूचना रोशना थाना पुलिस दें।उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा कि इंटरनेट सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी साथ ही उन्होंने कहा की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। मौके पर मुखिया जुलूम सिंह,सरपंच असगर अली,नवल कुमार मंडल, पूर्व मुखिया प्रताप सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य राधे श्याम क्रांति,मो इल्तेजा,हीरा लाल भगत,चंदन यादव, निपम उपाध्याय सहित कई पूजा पंडाल के समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें