पूजा में प्रशासनिक आदेश का सख्ती से करें पालनअफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को तत्काल दें
प्राणपुर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने सभी पूजा समितियों से शांतिपूर्ण आयोजन की अपील की। पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी और लाइसेंस लेना अनिवार्य है।...
प्राणपुर, एक संवाददाता। आगामी दुर्गापूजा को लेकर रोशना थाना प्रांगण में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने किया । सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मनाने का निर्णय लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति अपना दायित्व को समझते हुए बैठक में लिए गए निर्णय का पालन अवश्य करें । असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी के साथ-सथ पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा किसी तरह के अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अंचलाधिकारी शिखा कुमारी ने कहा कि शरारती तत्वों की किसी भी तरह की गतिविधियां हो तो तुरंत सूचना रोशना थाना पुलिस दें।उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा कि इंटरनेट सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी साथ ही उन्होंने कहा की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। मौके पर मुखिया जुलूम सिंह,सरपंच असगर अली,नवल कुमार मंडल, पूर्व मुखिया प्रताप सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य राधे श्याम क्रांति,मो इल्तेजा,हीरा लाल भगत,चंदन यादव, निपम उपाध्याय सहित कई पूजा पंडाल के समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।