अहम बैठक से गायब रहे कई विभाग के अधिकारी
प्रतापगंज में पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रमुख डेजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के मुद्दे उठाए गए।...
प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख डेजी कुमारी ने की। बैठक की शुरुआत पूर्व में लिए गए प्रस्ताव की समीक्षा के साथ हुई, लेकिन पूर्व के प्रस्ताव की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने देखा शिक्षा, आपूर्ति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं हैं। उनकी जगह जो प्रतिनिधि हैं वे कुछ बताने में सक्षम नहीं दिख रहे थे। कई सदस्यों को पूर्व के प्रस्ताव पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी चाहिए थी। स्थिति को देख सदस्यों का गुस्सा फूट पड़ा। सदस्यों का कहना था कि बिना अधिकारी के बैठक का क्या औचित्य है। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने कहा कि इनमें से कुछ पदाधिकारी की ड्यूटी मुख्यमंत्री के भपटियाही में आगमन की तैयारियों में लगाई गई है। ऐसे में अलग से एक समय निर्धारित कर अनुपस्थित अधिकारियोंं के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक की जाएगी।
बैठक में सदस्यों ने बिजली, स्वास्थ्य, मनरेगा, पशु चिकित्सा, आईसीडीएस, बैंक, जीविका आदि के पदाधिकारियों से जनहित से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाते हुए कई प्रस्ताव भी दर्ज कराए। बैठक में उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, मुखिया रंजीत प्रसाद सिंह, अनिल कुमार यादव, कृष्ण प्रसाद मंडल, महानंद पासवान, मनोज मरीक, शीला देवी, इंदू देवी, फगुनी देवी, पंसस ब्रह्मदेव पासवान, शफीउल्लाह अंसारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।