Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPACS Elections in Katihar Scheduled from Nov 25 to Dec 5 with 448 Polling Stations

25 अक्टूबर से पांच तक 1992 पदों के लिए पांच चरणों में पैक्स का चुनाव

कटिहार में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक 448 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव होंगे। यह पांच चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पूर्व से लागू आरक्षण का पालन होगा। चुनाव बैलेट पेपर से होंगे और 15 नवंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 18 Oct 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार। जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। कटिहारमें 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक 1992 पदों के लिए 448 मतदान केन्द्रों पर पैक्स चुनाव कराये जाएंगे। यह पांच चरणों में कराए जाएंगे। पूर्व से लागू आरक्षण व्यवस्था का अनुपालन होगा। चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। 15 नवंबर को पैक्स चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पैक्स चुनाव संबंधी कार्यक्रम तय किया गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी तैयारियां अभी से सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त अमित कुमार और जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया है। बताते चलें कि जिले में 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक पांच चरणों में 166 पैक्सों के चुनाव होने हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से आचार संहिता के दायरे में स्वच्छ-निष्पक्ष व शांतिपूर्ण महौल में चुनाव संपन्न कराये जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके पहले चरण में आठ अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें पारदर्शिता रखने के लिए सभी 16 प्रखंडों के र्प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतदाता सूची चिपका दिये गये हैं। जिससे मतदाता सूची में दर्ज मतदाता जानकारी हासिल कर सकें। इसमें 30 सितंबर तक मतदाता बनाये जाने वाले व्यक्ति की चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग किये जाने के साथ ही चुनाव लड सकेंगे।

प्रखंडवार पैक्स, बूथ और मतदाताओं की संख्या: जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि कटिहार सदर के 8 पैक्स के लिए 15 बूथ पर 864 वोटर मतदान करेंगे। वहीं डंडखोरा के 5 पैक्स के 15 बूथ पर 9888, हसनगंज के 3 पैक्स के 8 बूथ पर 4550, बलरामपुर के 7 पैक्स के 22 बूथ पर 10137, कदवा के 22 पैक्स के 62 बूथ पर 36811 और कुरसेला के 5 पैक्स के 14 बूथ पर 7326 वोटर डालेंगे।

विभिन्न पदों के लिए मतपत्र का रंग: लाल रंग का मतपत्र अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए होगा। उम्मीदवार के नाम के सामने स्वस्तिक चिह्न की मुहर लगानी है। आसमानी रंग का मतपत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है। सफेद रंग का मतपत्र, अतिपिछड़ा वर्ग एनेक्सर-1 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है। जबकि हरा रंग का मतपत्र, पिछड़ा वर्ग एनेक्सर-2 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरूष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है। वहीं नारंगी रंग का मतपत्र, सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के पांच पदों के लिए दो महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से तीन पुरुष व अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।

चरण नामांकन की तिथि मतदान की तिथि

प्रथम चरण 11-13 नवम्बर, 26.11.2024

द्वितीय चरण 13-16 नवम्बर, 27.11.2024

तृतीय चरण 16-18 नवम्बर, 29.11.2024

चतुर्थ चरण 17-19 नवम्बर, 01.12.2024

पंचम चरण 19-21 नवम्बर, 03.12.2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें