जिलास्तरीय प्रतियोगिता में इस्लामियां के बच्चो का उत्कृष्ठ प्रदर्शन
कटिहार में उर्दू कोषांग द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैट्रिक स्तर में अमरीन सबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,...
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इस वर्ष उर्दू कोषांग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुल प्रतिभागियों की संख्या 300 में जिला के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने केविकास भवन के सभागार में उपस्थित हुए थे। मैट्रिक स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू स्कूल की छात्रा अमरीन सबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जब के द्वितीय स्थान पर इसी विद्यालय की छात्रा एकता कुमारी ने प्राप्त किया। इंटर लेवल की प्रतियोगिता में पहला स्थान एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू स्कूल की छात्रा सानिया महबूब ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू विद्यालय की ही छात्रा सुफिया शिममी रही । जबकि तृतीय स्थान पर दो छात्राएं जो एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू स्कूल की ही है । जिसमें रुखसार खातून एवं चाहत खातून है। विजयी प्रतिभागियों को स्कूल परिसर में समारोह आयोजित कर प्राचार्य डॉ. नदीम अहमद खान नेसम्मानित करते हुए हौसला अफजायी किया।
राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है नकद पुरस्कार
सनद रहे कि उर्दू कोषांग की ओर से आयोजित इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में डिग्री लेवल ,इंटर लेवल एवं मेट्रिक लेवल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को बिहार सरकार की ओर से नगद पुरस्कार दिया जाता है। मेट्रिक लेवल के प्रथम आए प्रतिभागी छात्र अथवा छात्रा को 4500 रुपए ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्रों को 3500- 3500 रुपए कर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र या छात्राओं को 2500 रुपये करके नगद भुगतान किया जाता है। जबकि इंटर स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले एक छात्र अथवा छात्रा को 5500 एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र अथवा छात्राओं को 4500 रुपया करके एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र अथवा छात्राओं को 3500 रुपये करके नगद भुगतान बिहार सरकार के द्वारा किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।