स्कॉउट एवं गाइड का तीन दिवसीय शिविर शुरू
कटिहार में एनएफ रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा तीन दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया। सीनियर डीपीओ ए के अदलखा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की। इस शिविर में बच्चों को नेतृत्व कौशल और स्काउटिंग...
कटिहार। गुरुवार को एनएफ रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के कटिहार जिला संगठन के द्वारा तीन दिवसीय शिविर शुरू किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ ए के अदलखा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर सीनियर डीपीओ ने कहां की भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा तीसरा जिला रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से भारत और स्काउट के बच्चे स्काउट और गाइड के नई नीतियों से प्रशिक्षित होकर नेतृत्व करने का गुर सीख सकेंगे। मौके पर स्काउट और गाइड के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक परंपरा और देश भक्ति पर आधारित कई गीत और संगीत के साथ नृत्य की प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रुप लीडर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह तीसरा जिला रैली का आयोजन किया गया है इस रैली के माध्यम से बच्चे स्वयं की देखरेख करने की जानकारी, घर से परिवार से दूर रहकर कैंप लगाने की तरीके, अपने देखरेख करने की तरीके और अपने सामानों की सुरक्षा और बिना बर्तन के खाना बनाने की जानकारी के साथ-साथ बांस के द्वारा गजट बनाएंगे, पायनेयरिंग बनाएंगे गेट बनाने की जानकारी से अवगत होंगे। मौके पर एपीओ अंजनी कुमार सिंह और एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह के अलावा जिला संगठन आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, सचिन पावेल सामद, डीटीसी अभिषेक कुमार,मंच संचालक जयप्रकाश सिंह, मिथिलेश कुमार शिव प्रसाद राय आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।