विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सालमारी में आक्रोश प्रदर्शन किया
सालमारी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में पुलवामा हमले के खिलाफ विशाल आक्रोश प्रदर्शन मार्च निकाली गई। यह यात्रा सालमारी कॉलेज मोर से शुरू होकर हाई स्कूल दुर्गा मंदिर तक गई, जिसमें...

सालमारी, एक संवाददाता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बारसोई के नेतृत्व सालमारी में विशाल आक्रोश प्रदर्शन मार्च निकाली गई। पुलवामा हमले को लेकर भारी आक्रोश प्रकट किया। यात्रा का प्रारंभ सालमारी कॉलेज मोर से बीच बाजार होते हुए हाई स्कूल दुर्गा मंदिर तक इस आक्रोश प्रदर्शन में कटिहार जिला के विभिन्न क्षेत्र के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आक्रोश प्रदर्शन में विश्वजीत बनर्जी , कृष्ण कुमार सिंह, गिरधारी सिंह, विक्की यादव , अवधेश पोद्दार, मनोज दास, अजय सिंह, मनोज सिंह, रोहित सिंह, राजेश दास,सनी यादव, बसु सिंह, कालेश्वर शर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।