कदवा में दस हजार से अधिक लोगों के घर आंगन में घुसा बाढ़ का पानी
महानंदा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण कदवा प्रखंड के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। हजारों लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। विद्यालयों में भी बाढ़ का पानी...
कदवा, एक संवाददाता। महानंदा नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण कदवा प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ प्रभावित हो गए हैं। आई बाढ़ के कारण प्रभावित गांवों में छौना ,पंचगमा, महादलित टोला छौना, बगुला रहिका, फुटकहा टोला, संझेली, पचगामा,नदीपुर, कदम टोला ,कुम्हरवा, कमरैली, मंझोक ,रैन्यापुर,शिकारपुर, बृंदाबारी, बदबाबरी ,निखरा, टोपटोला, मुकूरिया आदि गांवों के लोग घर से बाहर शरण ले चुके है। इन गांवों के हजारों लोग विस्थापित होकर सड़कों पर पहुंच गए। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। यदि दो से तीन दिनों के भीतर जल स्तर काफी नीचे नहीं गया तो फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। अब तक बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पॉलिथीन शीट आदि की व्यवस्था न करने सामुदायिक रसोई ना चलने की वजह से प्रभावित परिवार काफी आक्रोशित है। पूर्व पंचायत समिति कर समाजसेवी कपिल देव पासवान ने बताया कदवा प्रखंड में 22 से अधिक पंचायत पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित है। परंतु अब तक कदवा को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से कदवा को शीघ्र बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने की मांग की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।