Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारLack of Aadhar Card Leaves 3099 Students Without FLN Kits in Katihar Schools

एफएलएन किट से वंचित हो गए सरकारी स्कूल के 3099 बच्चे

कटिहार जिले के सरकारी स्कूलों में 3099 बच्चों को आधार कार्ड न होने के कारण शैक्षणिक किट (एफएलएन) नहीं मिल पाई। जिले में 5 लाख 61 हजार 742 नामांकित बच्चों में से 5 लाख 50 हजार 695 बच्चों का आधार के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 29 Aug 2024 12:21 AM
share Share

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षाकोष पोर्टल पर छात्रों की प्रोफाइल इंट्री होने का प्रतिकूल प्रभाव अभी से ही पड़ने लगा है। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के नामांकित 3099 बच्चे फंडमेंट लिटरेसी एंड न्यूमरेसी स्टूडेंट किट (एफएलएन) यानी शैक्षणिक किट से वंचित रह गये। यहां जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन सके हैं। समग्र शिक्षा से प्राप्त आंकड़ के मुताबिक जिले में 5 लाख 61 हजार 742 नामांकित बच्चे हैं। जिसमें 5 लाख 50 हजार 695 बच्चों का आधार के साथ नामांकन है। वहीं 32 स्कूलों में आधार सेंटर खोले गये हैं। यह सुविधा प्रखंड के दो-दो स्कूलों में उपलब्ध करायी गई है।

आधारकार्ड के अभाव में नहीं मिला एफएलएन किट

जिले के सरकारी स्कूलों मेंअध्ययनरत बच्चों को इस शैक्षणिक सत्र से एफएलएन किट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन बच्चों का आधार के साथ नामांकन नहीं है। उन्हें इस सुविधा से वंचित रखा गया है। बताते चलें कि

स्कूलों में नामांकित बच्चों की डटा इंट्री नहीं होने की सबसे बडी वजह उसके पास आधार कार्ड नहीं होना है। कई बच्चों के आधार कार्ड बने हैं तो उम्र बढ़ने से उसके फिंगर प्रिंट काम नहीं कर रहे हैं।

किन प्रखंडों में कितने बच्चे हैं आधारविहीन

समग्र शिक्षा द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बिना आधार के कटिहार प्रखंड में सबसे अधिक 892 तो हसनगंज में सबसे कम 25 बच्चे का नामांकन हुआ है। इसी तरह डंडखोरा में 84, कोढ़ा में 205, कुरसेला में 56, बरारी में 418, समेली में 108, फलका में 202, बलरामपुर में 100, कदवा में 209, बारसोई में 187, आजमनगर में 161, प्राणपुर में 88, मनसाही में 110, अमदाबाद में 65 एवं मनिहारी में 189 बच्चों का नामांकन बिना आधार का हुआ है।

वर्जन

विभागीय निर्देश के तहत अबबिना आधार का ही ई-शिक्षा कोष में इन्ट्री कराया जा रहा है। वहीं नामांकन के बाद आधार का इन्ट्री के बाद ही सरकारी सुविधा दीजायेगी। इसके लिए जिले में 32 आधार केन्द्र संचालित है।

कृष्णानंद सादा, डीपीओ, समग्र शिक्षा, कटिहार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें