Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsKosi Barrage System to be Upgraded New Gate Operations and Additional Barrage Announced

कोसी नदी पर अतिरिक्त बराज का होगा निर्माण

बसंतपुर में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बताया कि कोसी बराज के संचालन में बदलाव होगा। वॉकी टॉकी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा और एक अतिरिक्त बराज का निर्माण किया जाएगा। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 22 Oct 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

बसंतपुर, एक संवाददाता। कोसी बराज के निरीक्षण के क्रम में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने रविवार को पत्रकारों बताया कि छह महीने के भीतर कोसी बराज के गेटों के संचालन के सिस्टम में और अधिक बदलाव आएगा। जिस प्रकार अभी वॉकी टाकी के माध्यम से गेटों के संचालन का कार्य बड़ी आसानी से किया जा रहा है। इस सिस्टम को और अधिक अपग्रेड किया जाएगा और अत्याधुनिक तरीके से गेटों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ और भी तकनीकी बातें बताई गई है जिसे पूरा किया जाएगा ताकि सिलस्ट्रेशन से होने वाली दिक्कतों का समाधान हो सके। कहा कि कोसी नदी पर एक और अतिरिक्त बराज का निर्माण होगा। भारत सरकार द्वारा यूनियन बजट जुलाई में संपन्न किया गया, जिसमें एक और बराज की घोषणा की गई है। मालूम हो कि जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के कार्यालय से 25 सितंबर को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें नेपाल के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों मे अतिवृष्टि होने से लगभग 300 मिमी बारिश होनी की संभावना के मद्देनजर 28 सितंबर को कोसी नदी में 6.81 लाख क्यूसेक जलप्रवाह होने की बात कही गई थी। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान और जल संसाधन विभाग के अलर्ट के बाद 29 सितंबर को कोसी नदी में पिछले 56 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 6.61 लाख पानी आया। हालांकि बाद में धीरे-धीरे जलस्तर सामान्य हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें