Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsKadwa Police Seizes Vehicle with 52 Liters of Foreign Liquor during Night Patrol

चार चक्का वाहन समेत 52 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक फरार

कदवा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चांदपुर कनहरिया मुख्य पथ पर एक चार चक्का वाहन से 52 लीटर विदेशी शराब जब्त की। चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत कार्रवाई की।

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 27 Aug 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on

कदवा,एक संवाददाता। बीते रात्रि कदवा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के चांदपुर कनहरिया मुख्य पथ पर भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदा एक चार चक्का वाहन जब्त करने में सफलता हासिल किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक सोना कुमार द्वारा एक चार चक्का वाहन को रोका गया तो वह पुलिस को देखते ही काफी तेज गति से भागने लगा। जिसे गश्ती वाहन से पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के चांदपुर कन्हरिया मुख्य पथ पर दबोच लिया गया। चालक रानीकोला पुल पर शराब लदा वाहन को मौके पर छोड़ कर गैरिया गांव की ओर भागने में कामयाब हो गया। गश्ती अधिकारी द्वारा शराब लदे वाहन की तलाशी ली गई जिसमे कुल 52 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। बताते चलें कदवा पुलिस द्वारा लगातार शराबबंदी अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रयास जारी है। प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया वाहन व शराब को जब्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें