जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कोढ़ा से भी पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता
कोढ़ा में रविवार को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधानसभा प्रभारी रंजीत पासवान ने पार्टी को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर...
कोढ़ा। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा प्रभारी सह राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य रंजीत पासवान के नेतृत्व सम्मेलन में भाग लिया। मौके पर विधानसभा प्रभारी रंजीत पासवान ने कहा कि जिला में आयोजित जदयू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन में अगले विधान सभा चुनाव में पार्टी का हाथ मजबूत करने का निर्णय लिया है। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कोढ़ा व फलका प्रखंड क्षेत्र से कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन से वापस आने के बाद विधानसभा प्रभारी सह राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य रंजीत पासवान ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाने तथा अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने की बात कही।मौके पर उदय सिंह, अरुण भगत, आनंदी मंडल, जुबेर अहमद, शमशेर आलम, जदयू के जिला उपाध्यक्ष नंद शरण चौधरी, फलका प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।