देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना
कोढ़ा में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा के लिए प्रतिमाएँ स्थापित की गईं और वाहनों को सजाया गया। सुबह से ही लोग अपने वाहनों की सफाई और सजावट में लगे रहे। पूजा के बाद प्रसाद...
कोढ़ा एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई पूजन सामग्री समेत साज सज्जा की दुकानों में काफी भीड़ देखी गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित कर नैतिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर छोटे-बड़े वाहनों को दुल्हन की तरह सजाकर पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर सुबह से लोग अपने वाहन की साफ सफाई अभियान में लगे हुए थे फिर वाहनों को सजाने संवारने का काम दिनभर चलता रहा।गेड़ाबाड़ी के कांटी फैक्टरी बस पड़ाव, मोटर गैरेज, पार्ट्स की दुकानों पर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस पावन मौके पर छोटे बड़े वाहनों की भी साफ सुथरा कर वाहन मालिक व चालक पूजा अर्चना की गई। पूजा उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर कई जगहों पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।