Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारGrand Celebration of Vishwakarma Puja in Koda Rituals Decorated Vehicles and Community Feast

देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना

कोढ़ा में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा के लिए प्रतिमाएँ स्थापित की गईं और वाहनों को सजाया गया। सुबह से ही लोग अपने वाहनों की सफाई और सजावट में लगे रहे। पूजा के बाद प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 18 Sep 2024 07:58 PM
share Share

कोढ़ा एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई पूजन सामग्री समेत साज सज्जा की दुकानों में काफी भीड़ देखी गई। भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर प्रतिमा स्थापित कर नैतिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर छोटे-बड़े वाहनों को दुल्हन की तरह सजाकर पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर सुबह से लोग अपने वाहन की साफ सफाई अभियान में लगे हुए थे फिर वाहनों को सजाने संवारने का काम दिनभर चलता रहा।गेड़ाबाड़ी के कांटी फैक्टरी बस पड़ाव, मोटर गैरेज, पार्ट्स की दुकानों पर विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस पावन मौके पर छोटे बड़े वाहनों की भी साफ सुथरा कर वाहन मालिक व चालक पूजा अर्चना की गई। पूजा उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर कई जगहों पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख