दक्षिणेश्वर काली मंदिर के तर्ज बना पंडाल मुख्य आकर्षण केंद्र
मनिहारी में बुधवार को माता दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्री की पूजा धूमधाम से की गई। रेलवे कॉलोनी में दक्षिणेश्वर कालीमंदिर का पंडाल आकर्षण का केंद्र बना। 1952 से यहां दुर्गा पूजा की परंपरा चल रही...
मनिहारी नि स बुधवार को मनिहारी में माता दुर्गा के सातवां स्वरूप कालरात्री की आराधना धूमधाम से की गई। सभी पूजा स्थलों पर कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने मे जुटे हुए है। मनिहारी के रेलवे कॉलोनी स्थित माता दुर्गा का तैयार हो रहा दक्षिणेश्वर कालीमंदिर के रूप मे पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । पूजा कमिटी की निगरानी समिति के जयलाल पासवान, अशोक कुमार, गौरी चौधरी, अभिजित मल्लिक आदि ने बताया कि वर्ष 1952 से रेलवे कोलॉनी में दुर्गा पूजा होते आ रहा है। सभी लोगों की माने तो पूर्व के समय रेलवे कोलॉनी में हजारों की संख्या में रेलवे कर्मी रहा करते थे। लगभग कर्मी पश्चिम बंगाल के होते थे। उस वक्त यहां बंगला रीतिवाज से माता दुर्गा का पूजा होता था। उसी परंपरा को आज के दिन भी लोग मान रहे हैं और उसी बंगला रीतिवाज से माता दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 04 रेलवे कोलॉनी में बना पूजा पंडाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।