Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारFloods Disrupt Education in Katihar 28 Schools Closed Students and Teachers Relocated

जिले के दो दर्जन से अधिक स्कूल है बाढ़ प्रभावित

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में गंगा, कोसी एवं महानंदा नदी में आयी बाढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 27 Aug 2024 07:33 PM
share Share

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में गंगा, कोसी एवं महानंदा नदी में आयी बाढ़ के कारण आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। बाढ़ का पानी स्कूल में प्रवेश कर जाने के कारण 5 प्रखंडों के 28 स्कूल को बंद करते हुए उस स्कूल के शिक्षकों को समीप के दूसरे स्कूल में टैग कर दिया गया है। साथ ही स्कूली बच्चे को समीप के स्कूल टैगिंगवाले स्कूल में अध्ययन के लिए बुलाया जा रहा है। हालांकि आवागमन की असुविधा के कारण इन स्कूलों के बच्चे दूसरे स्कूल नहीं जा रहे हैं। जिसके कारण उसकी पढ़ाई बाधित हो रही है।

सबसे अधिक मनिहारी व अमदाबाद में 9-9 स्कूल में है बाढ़ का पानी

समग्र शिक्षा से मिली आंकड़े के मुताबिक जिले के अमदाबाद, मनिहारी, बरारी, कुरसेला एवं मनसाही प्रखंड के सरकारी स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण स्कूल को बंद करते हुए पदस्थापित शिक्षकों को दूसरे स्कूल में टैग कर दिया गया है। मिले आंकड़े के मुताबिक सबसे अधिक मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंड के 9-9 स्कूल में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारणस्कूल बंद कर दिया गया है। जबकि बरारी में 3, कुरसेला में 4 एवं मनसाही में 3 स्कूल बंद किया गया है।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षकों को आवागमन की मिलेगी सुविधा

इस बाबत प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा ने बताया कि विभागी सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। जिसके तहत जिन घाटों से शिक्षक, कर्मी व बच्चे विद्यालय जाते हैं वहां पर सरकारी नाव की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं नाव पर लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर की व्यवस्था की गई है। स्कूल जाने और लौटने के समय नाव खोलने की व्यवस्था तथा एक घंटा विलम्ब से आने पर भी शिक्षकों की उपस्थिति मान्य होगी। स्कूल में बाढ़ का पानी आने पर दूसरे स्कूल में टैग करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें