Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFlood Relief Efforts MLA Dr Shakeel Ahmed Khan Visits Affected Areas in Kadwa

विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए कदवा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया और किसानों की बर्बाद धान फसलों की स्थिति को लेकर चिंता जताई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 2 Oct 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

कदवा,एक संवाददाता। बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जानने कदवा विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने मंगलवार को कदवा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। भ्रमण के दौरान विधायक ने कदवा के बिंदाबारी ,बदबाबरी , कुम्हड़ी, रहमतनगर ,फुटकाहा टोला, सहित कई अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। विधायक लोगों के बीच पहुंचकर उनको बाढ़ से होने वाली कठिनाईयों से अवगत हुए। जानकारी देते हुए डॉक्टर खान ने बताया विधान सभा क्षेत्र कदवा में किसानों की हजारों हजार एकड़ जमीन की धान की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। अब तक सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की राहत नहीं पहुंचाया जाना बेहद चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में शीघ्र ही पीड़ित परिवारों के बीच, पॉलीथिन शीट, विस्थापित परिवारों के लिए सामुदायिक रसोई की जरूरत है। क्योंकि हजारों हजार से अधिक परिवार सड़कों पर आ चुके हैं। आपदा पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए उन्होंने अंचलधिकारी से भी बातचीत की। साथ ही उन्होंने बताया कि वे जिलाधिकारी को इन सभी बातों से अवगत कराते हुए शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें