Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारFarmers to Lose PM-Kisan Benefits if Multiple Family Members Claim in Katihar

किसान परिवार के एक सदस्य को मिलेगा किसान सम्मान निधि

किसान परिवार के एक सदस्य को ही किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। जिला कृषि विभाग दो या अधिक सदस्यों को लाभ देने वाले किसानों का नाम योजना से हटा रहा है। 34,336 किसानों को चिन्हित किया गया है। योजना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 27 Aug 2024 12:33 AM
share Share

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किसान परिवार के एक सदस्य को ही किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। जिला कृषि विभाग ऐसे किसानों का नाम सम्मान निधि योजना से हटा रही है जिसके परिवार में दो या दो से अधिक सदस्यों को इसका लाभ मिल चुका है। ऐसे 34 हजार 336 किसानों को चिन्हित किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पीएम किसान योजना में लाभ ले रहे लाभार्थियों के आधार का जनवितरण प्रणाली के तहत लाभ ले रहे लाभार्थियों के राशन कार्ड से लिंक आधार से वन टू वन मिलान करने पर पाया गया कि एक परिवार में एक से अधिक व्यक्ति इस योजना का लाभ ले रहे हैं। आंकड़े के मुताबिक कटिहार जिले में राशन कार्ड धारियों की संख्या 158399 है। जबकि जिले के कुल किसान जो राशन कार्ड से युक्त हैं कि संख्या 192735 है। इस तरह 34336 किसान अधिक है, जिन्हे इस योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे किसानों को योजना से हटाया जाएगा।

खेती योग्य भूमि और बैंक खाता होना चाहिए अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब परिवार के एक ही सदस्य को लाभ दिया जायेगा। योजना को लेकर कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी निर्देश के बाद कृषि विभाग द्वारा इसके लिए सघन जांच शुरू कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसान परिवार को अब दिया जायेगा जिनके पास खेती योग्य भूमि हो, उनका बैंक खाता आधार एवं एनपीसीआई से लिंक हो तथा ई-केवाईसी सत्यापण पूर्ण करा चुका है। इस योजना के तहत परिवार के रुप में पति-पत्नी एवं अवयस्क बच्चे को परिभाषित किया गया है। कृषि विभाग के सचिव द्वारा जारी निर्देश के बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वैसे किसान जिन्होंने एक ही परिवार में अधिक लाभ ले रहे हैं उसका नाम इस योजना से काट दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें