भू सर्वे में गड़बड़ी के खिलाफ रैयतों ने पिपरा में दिया धरना
पिपरा में रैयतों ने जमीन सर्वे में अनियमितता के खिलाफ धरना दिया। रैयतों का कहना है कि पर्चों में कई खामियां हैं, जिससे उन्हें अपनी पुश्तैनी जमीन के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस स्थिति...
पिपरा, एक संवाददाता। जमीन सर्वे में अनियमितता के खिलाफ रैयत गोलबंद हो गए हैं। सोमवार को प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर रैयतों ने धरना दिया। इस दौरान रैयत जमीन सर्वे में अनियमितता के खिलाफ नारेबाजी की। रैयतों का कहना था कि सर्वे बाद अब जब पर्चा बांटा जा रहा है तो इसमें कई तरह की खामियां हैं। स्थिति यह है कि एक तो किसी रैयत की सभी जमीन का पर्चा नहीं है अगर है भी तो पर्चे में नाम किसी का है तो जमीन का ब्यौरा किसी दूसरे का दर्ज है। जो पर्चा रैयतों को दिया जा रहा उसमें अनियमितता बरती गई है।
कहा कि कार्यालय में बैठकर किए गए सर्वे का ही नतीजा है कि लोगों को अपने पुश्तैनी जमीन के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है और इसमें कार्यरत कर्मी मालामाल हो रहे हैं। इससे रैयतों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। यही कारण है अब सभी रैयत सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ने का मन बना लिया है। वक्ताओं ने कहा कि सीओ, हल्का कर्मचारी और सर्वे कर्मी पर एक खेसरा को सुधार करने का एक से तीन हजार रुपए तक की मांग की जाती है नहीं देने पर गलत पर्चा निर्गत कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।