Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsEfforts Intensify to Combat Human Trafficking in Seemanchal Region

मानव तस्करी पर जल्द लगेगी लगाम

कटिहार में मानव तस्करी की समस्या बढ़ती जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल और मानवाधिकार संगठनों के सहयोग से तस्करों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं। नेपाल और बांग्लादेश की सीमाओं से जुड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 21 Sep 2024 02:12 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार। सीमांचल का क्षेत्र मानव तस्करी का प्रोन एरिया बनता जा रहा है। मानव तस्करी करने वाले तस्करों के लिए ट्रेन एक माध्यम बना हुआ है। मानव तस्करी पर नियंत्रण पाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयास तेज कर दिए हंै। इसके लिए एनसीडब्ल्यू ने आरपीएफ के साथ बीएसएफ और एसएसबी के अलावा स्थानीय रेल पुलिस के साथ एक बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए मानवाधिकार संगठन के सदस्यों के बीच विचार विमर्श किया गया। कटिहार रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने बताया कि मानव तस्करी को रोकने लिए नेपाल सीमा रेखा से सटे जोगबनी, अररिया, फारबिसगंज, अररिया कोर्ट स्टेशन के रास्ते से ट्रेन से दूसरे राज्य जाने वाले मानव तस्करों पर लगाम लगाने में एएसपी सहयोग करेगी। साथ ही एसएसबी को आरपीएफ द्वारा भी सहयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के सीमा रेखा पर तैनात बीएसएफ के पदाधिकारियों से भी समन्वय स्थापित करते हुए एक निर्णय लिया गया है कि बंाग्लादेश जाने या यहां से आने वाले मानव व्यापार से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जायेगा। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार के रेल पुलिस अधीक्षकों से भी सहयोग की मांग की गई है।

विशेष सेमिनार में अवकाश प्राप्त डीजीपी कमल पंत, एनजीओ एनसीडब्ल्यू के महासचिव जॉन निर्णय, महिला मानवाधिकार आयोग के लीलावती और देवोलिना बनर्जी, बीएसएफ के सीनियर समादेष्टा,कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह, एनजेपी अपर मंडल प्रबंधक मुख्य रूप से अपने विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें