कुत्ता काटने से तीन बच्चे हुए जख्मी, एक की स्थिति गंभीर
कुत्ता काटने से तीन बच्चे हुए जख्मी, एक की स्थिति गंभीर कुत्ता काटने से तीन बच्चे हुए जख्मी, एक की स्थिति गंभीरकुत्ता काटने से तीन बच्चे हुए जख्मी, एक
बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के चाँदपारा पंचायत बालुपाड़ा में खानाबदोश जाति के साथ चल रहे कुत्ते ने गांव के तीन बच्चे को काटकर घायल कर दिया है। उसमें से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायलों का बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दे की बालुपाड़ा में खानाबदोश जाति के लोग गांव में टेंट बनाकर कुछ दिनों से रह रहे थे। उसी के एक कुत्ते ने तीन बच्चों पर हमला कर दिया। घायलों में मो. असगर (6)आनिश अली(3 ) मोहम्मद नासिर (10) शामिल है।
परिजनों ने तीनों बच्चों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल लाया। यहां प्राथमिक उपचार तीनों बच्चे का किया गया। इस संबंध में मोहम्मद नासिर के पिता मोहम्मद रमजान ने बताया कि गांव में खानाबदोश जाति के लोग टेंट लगाकर कुछ दिनों से रह रहे थे। उसी के एक कुत्ते ने घर के पास तीनों बच्चे को खेलने के दौरान काटकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि तीन बच्चे को कुत्ते ने काटा है जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। लेकिन एक बच्चे मोहम्मद नासिर की स्थिति पूरी तरह से चिंताजनक है। क्योंकि गाल का एक हिस्सा कुत्ते ने काट कर मांस निकाल दिया है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर किया गया है। तीनों बच्चों को रेबीज के इंजेक्शन दे दिया गया है। वही वन विभाग की टीम सूचना के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची।
भाकपा का जनाक्रोश प्रदर्शन कल
कटिहार, निज संवाददाता
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिला में भूमिहीनों को पंचायतवार सर्वेक्षण कराकर सभी भूमिहीनों ,दलित एवं आदिवासियों को अभियान बसेरा के तहत बासगीत पर्चा देने सहित 19 मांगों के संबंध में 30 सितंबर को समाहरणालय के समक्ष जनाक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा। यह जानकारी जिला सचिव कामरेड विनोदानंद साह ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।