Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारDistribution System Vendor s License Canceled After Multiple Complaints in Kadwa

कुर्सेल पंचायत के जविप विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द पूर्व में कई बार शिकायत

कदवा प्रखंड के कुर्सेल पंचायत में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मोहम्म्द इमामुल हुसैन का अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है। उनके खिलाफ लाभार्थियों द्वारा कई शिकायतें की गई थीं। जांच में विक्रेता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 9 Aug 2024 07:17 PM
share Share

कदवा। अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई द्वारा पत्र आ जारी कर कदवा प्रखंड के कुर्सेल पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मोहम्म्द इमामुल हुसैन का अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है। बताते चले डीलर के खिलाफ पूर्व में भी कई बार लाभार्थियों द्वारा शिकायत की गई है। इस मामले में पहले स्पस्टीकरण पूछा गया। जिसका जवाब असंतोषजनक रहने के बाबजूद कड़ी चेतावनी देते हुए स्पस्टीकरण से मुक्त किया गया। बाबजूद डीलर के आचरण में कोई सुधार नही हुआ। जांच प्रतिवेदन में लाभुकों का बयान, लाभुकों को वितरण के समय रसीद न देने ,फिंगर लगाकर ससमय खाद्यान्न न देने,लाभुकों का ईकेवाईसी नहीं करने, अनुज्ञप्ति पत्र में दर्शाए गए जगह पर दुकान नही चलाने सहित अन्य कई आरोप सत्य पाया गया। कदवा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी जांच दुकान की तस्वीर, समय तिथि के साथ, लाभुकों का बयान सहित सभी साक्ष्य के साथ वरीय पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया है। मामले में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने बताया मुखिया पति व अन्य ग्रामीणों द्वारा एमओ कदवा द्वारा किये गए जांच का विरोध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख