परिचय अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया
मनिहारी में आपदा प्रबंधन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख अनीता देवी की अध्यक्षता में एनडीआरएफ ने जनप्रतिनिधियों को आपदा के समय की आवश्यक जानकारी दी। सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार पांडेय ने बताया...
मनिहारी। आपदा से निपटने को लेकर गुरूवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख अनीता देवी की अध्यक्षता में 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बिहटा पटना के द्वारा परिचय अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के मुखिया , पंसस ,वार्ड पार्षद आदि जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे । एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार राज्य में बाढ़ के साथ-साथ कुछ न कुछ आपदा से जुड़ी समस्या के दौरान एनडीआरएफ की टीम सहायता के लिए हाजिर रहती है। सब इंस्पेक्टर ने जनप्रतिनिधियो को आपदा की घड़ी में क्या करें क्या ना करें पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।