कार्डधारी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग शत प्रतिशत हो
कार्डधारी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग शत प्रतिशत हो कार्डधारी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग शत प्रतिशत होकार्डधारी उपभोक्ताओं की ई-क
हसनगंज, संवाद सूत्र हसनगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को एडीएसओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश पासवान की अध्यक्षता में आपूर्ति से संबंधित एक आवश्यक बैठक किया गया। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग शत प्रतिशत कराने को लेकर निर्देश सभी पीडीएस दुकानदारों को दिया गया। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि आधार सीडिंग और ई-केवाईसी को लेकर बैठक बुलाई गई थी। अनाज वितरण का भी पर्यवेक्षण किया जा रहा हैं। क्योंकि हसनगंज प्रखंड में सबसे कम वितरण किया गया हैं जन वितरण प्रणाली के द्वारा इस का मतलब हैं की इन सभी की मानसा खराब हैं। इसकी गहन जांच की जाएगी और कार्यवाही की जाएगी। अभी तक ई-केवाईसी में भी सबसे निचले पायदान पर कार्य किया हैं। इन सभी के खिलाफ जिला पदाधिकारी को कार्यवाही हेतु लिखा जा रहा हैं। उन्होंने कहा की दो दिनों के अंदर खाद्यान्न वितरण कर दे और ई-केवाईसी के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश प्राप्त हुआ हैं कि एक सप्ताह के अंदर 90 प्रतिशत कार्य पहुंचना है। इस को लेकर सभी पीडीएस दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिया गया हैं। ताकि एक सप्ताह के अंदर बेहतर कार्य हो सके। इस मौके पर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।