Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारCommunity Health Workers Trained in Digital Data Collection in Kadwa Block

सभी परिवारों का आशाकर्मी ऑनलाइन जुटाएगी जानकारी

कदवा प्रखंड के दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आशा कर्मियों को भाव्या के प्रशिक्षु प्रशिक्षक सौरव कुमार और आशा प्रबंधक सुनील कुमार द्वारा ऑनलाइन जानकारी जुटाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 12 Aug 2024 12:52 AM
share Share

कदवा, एक संवाददाता। कदवा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज के सभागार में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी आशा कर्मियों को भाव्या के प्रशिक्षु प्रशिक्षक सौरव कुमार व आशा प्रबंधक सुनील कुमार द्वारा भाव्या का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपस्थित आशाकर्मियों को कदवा प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों की ऑनलाइन जानकारी जुटाने के तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए प्रशिक्षक सौरव कुमार ने बताया की इस प्रशिक्षण से सरकार सभी घरों की मोबाइल से सर्वे कराकर आरआई, बच्चों का टीकाकारण, परिवार का पूरा विवरण, आर्थिक विवरण जुटाएगी। प्रशिक्षण के दौरान आशा प्रबंधक सुनील कुमार द्वारा सभी आशाकर्मियो को ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर आशा सुनीता देवी, नीलम देवी, जुलेखा खातून, सीमा देवी, कानन देवी, रिंकू देवी, आशा देवी,पुनीता कुमारी , ईशरति खातून, सहित दर्जनों आशाकर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें