बाल विवाह पर अंकुश लगाने का निर्णय
आजमनगर में बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई, जिसमें बाल विवाह, बाल मजदूरी और वेश्यावृत्ति पर चर्चा की गई। समिति ने कुरीतियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया। बालिकाओं को बचाने के लिए कई...
आजमनगर। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की बैठक गुरुवार के दिन आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल संरक्षण, वेश्यावृत्ति आदि मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए पूर्ण रूपेण रोक लगाने का निर्णय लिया गया। खासतौर पर बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर पूर्ण रूप से रोक लगे इसके लिए बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने बैठक में प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने कहा कि बालिकाओं को बहला फुसलाकर चकला घर में धकेल दिया जाता है। जहां वेश्यावृत्ति की आर में जिंदगी बर्बाद कर दी जाती है। हालांकि संस्था के माध्यम से वेश्यावृत्ति जैसी कुरितियो पर रोक लगाने के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावे सीडीपीओ संगीता कुमारी, सुधीर कुमार, बीपीआरओ अजय चंद्रा, आजमनगर मुखिया डॉक्टर भरत कुमार राय, मुखिया महबूब आलम आदि सहित सैकड़ों की तादाद में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।