Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBike Accident in Kadwa Two Injured One Critically During Diversion

कोचखाली बारी में बाइक दुर्घटनाग्रस्त दो घायल

कदवा, एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात्रि पूर्णिया-सोनौली मुख्य पीडब्ल्यूडी पथ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 14 Oct 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

कदवा, एक संवाददाता कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात्रि पूर्णिया-सोनौली मुख्य पीडब्ल्यूडी पथ पर कोचखाली बाड़ी में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक को सड़क की जानकारी नहीं थी की जिस कारणवश बाइक चालक डायवर्सन में नीचे नहीं उतरकर सीधे पुल की ओर चला गया। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया व बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों में एक की स्थिति गंभीर है। घटना होते ही आसपास से जा रहे लोगों द्वारा घटना की सूचना एम्बुलेंस व कदवा पुलिस को दी गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस द्वारा दोनों घायल को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया। जहां दोनों घायलो ने अपना नाम मोहम्मद जुबेर आलम, मोहम्मद गालिब डगरूवा थाना क्षेत्र निवासी बताया। घटना में जुबेर आलम का सिर फट गया है। जिसकी हालत गंभीर है। वही मोहम्मद ग़ालिब को हल्की चोट आई है। दोनों मेला देखने सोनौली की ओर जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल मोहम्मद जुबेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक दीपक कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कदवा पुलिस द्वारा थाना लाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें