Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारBarsoi Railway Station Upgrade Delayed Under Amrit Bharat Scheme

मंद गति से चल रहा बारसोई रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कामकाज

कटिहार में अमृत भारत योजना के तहत बारसोई रेलवे स्टेशन का अपग्रेडशन धीमी गति से चल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन ठेकेदार को टर्मिनेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 19 Oct 2024 01:05 AM
share Share

कटिहार। अमृत भारत योजना के तहत बारसोई रेलवे स्टेशन का अपग्रेडशन का कार्य चल रहा है। मगर कार्य की गति काफी धीमी है। मंथर गति से कार्य होने के कारण स्थानीय लोगों में रेलवे के कार्यशैली के प्रति असंतोष पनपने लगा है। लोगों का कहना है कि भारत सरकार का महत्वकांक्षी योजना में एक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कटिहार रेल मंडल के करीब 16 स्टेशनों के साथ-साथ बारसोई स्टेशन को भी अपग्रेड कर नया लूक देने की योजना शुरू किया गया था। लोगों में उम्मीद जगी थी सरकार के इस योजना से बारसोई स्टेशन पर रेलवे द्वारा नई सुविधाओं को बढ़ाई जायेगी। लिफ्ट, स्वचलित सीढ़ी, वेटिंग रूम, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म की लंबाई, पेयजल की बेहतर सुविधा के अलावा बारसोई स्टेशन के दोनों दिशाओं में पार्किंग की विशेष सुविधाओं का लाभ 2025 से मिलने लगेगा। शुक्रवार को बारसोई स्टेशन पर यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे बारसोई के पप्पू कुमार, राम कुमार, अवधेश कुमार ने कहा कि बारसोई स्टेशन का अपग्रेडशन का कार्य रेलवे द्वारा बहुत विलंब से हो रही है । कब तक कार्य पूरा होगा समझ में नहीं आता है। भारत सरकार का कार्य को तेजी से होते हैं यहां देखने के लिए मिल रहा है कि सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है। रिंकू सिंह ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा गति शक्ति के तहत स्टेशन के कायाकल्प 1 साल तक संवेदक द्वारा पूरा करना था लेकिन अभी तक कार्य पुरी तरह से कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

इस मामले को कटिहार रेल मंडल के वरीय पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। सीमा यादव ने कहा कि भारत सरकार का योजना बारसोई स्टेशन में कार्य लगभग 1 साल से हो रहे हैं लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है। डीआरएम को इस मामले की संज्ञान लेकर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करनी की जरूरत है तथा सह समय पर कार्य समापन हो ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर उतर सके । रेल मंत्रालय को कराया जायेगा कार्य की स्थिति से अवगत रेल सलाहकार के सदस्य पिंटू यादव ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा गति शक्ति के तहत कार्य 1 साल में पूर्ण करना था लेकिन बहुत धीमी गति से कार्य हो रहे हैं इसको लेकर रेल मंत्रालय को पत्र प्रेषित की जाएगी ।

जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर संवेदक को टर्मिनेट किया: बारसोई रेलवे स्टेशन के प्रबंधक मोहम्मद ए अली ने बताया कि रेल मंत्रालय के द्वारा गति शक्ति के तहत बारसोई स्टेशन में कार्य काफी धीमी गति से हो रही थी । जिसको लेकर उच्च स्तरीय जांच टीम गठित जांच रिपोर्ट के आधार पर संवेदक को टर्मिनेट कर दिया गया है। मार्च 2025 तक कार्य करने का आदेश रेलवे द्वारा कार्य एजेंसी को दिया गया है। समय पर कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ रेलवे मामले की जांच करवाकर कार्रवाई विभागीय स्तर पर की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें