Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारATM Launch in Ghosait Cooperative Bank Introduces Services for Farmers

बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घोसैठ में खुलेगा एटीएम

बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घोसैठ में खुलेगा एटीएम पीरी बाजार, एक संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 12 Sep 2024 07:38 PM
share Share

बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घोसैठ में खुलेगा एटीएम पीरी बाजार, एक संवाददाता। गुरूवार को पीरी बाजार स्थित घोसैठ पैक्स गोदाम में मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डिपोजिट मोबलाइजेशन कार्यक्रम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्षा मिंटू देवी, प्रबंध निदेशक विरेंद्र शर्मा, पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्षा के प्रतिनिधि विनोद सिंह, घोसैठ पंचायत के मुखिया व मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक अमरेश कुमार मौजूद थे। बैंक से मिलने वाली सुविधा के बारे में चर्चा की गई। वहीं प्रबंध निदेशक ने बताया कि डिपोजिट मोबलाइजेशन के साथ अधिक से अधिक खाते खोल जायेंगे उतना ही डिपोजिट होगा। जमाकर्ता सावधी जमा करते हैं तो उन्हें यहां राष्ट्रीयकृत बैंक से अधिक लाभ दिया जाएगा।

साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंक की तमाम सुविधा यहाँ उपलब्ध होने की बात कही गई। इसके अलावा दुर्गा पूजा तक ज्वाइंट कमेटी ग्रुप की शुरुआत करते हुए महिलाओं को समूह ऋण देकर आर्थिक मदद पहुंचाने की भी बात कही गई है।

एटीएम की सुविधा होने से किसानों को होगी राहत

वहीं कार्यक्रम के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैंक के द्वारा भी राष्ट्रीयकृत बैंक की तरह नए तकनीक को अपनाया गया है। मुंगेर जमुई को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा भी क्यूआर (क्वीक रिस्पांस) कोड एवं एटीएम की सुविधा भी सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके तहत घोसैठ पंचायत के पैक्स गोदाम में एटीएम स्थापित किया जाएगा। दीपावली तक यहा के लोगों को को-ऑपरेटिव बैंक एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी। विशेष तौर पर इसका लाभ किसानों को भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख