Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsArrest of Illegal Liquor Manufacturer in Kadwa 25 Liters of Desi Chulai Seized

25 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर व एक शराबी धराये

कदवा थाना क्षेत्र के गेठौरा पंचायत के सागढर गांव में पुलिस ने निर्मल मडैया को 25 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने रात में छापेमारी की। तलाशी के दौरान शराब के नशे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 16 Sep 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

कदवा, एक संवाददाता बीते रात्रि कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेठौरा पंचायत के सागढर गांव निवासी निर्मल मडैया को 25 लीटर देसी चुलाई शराब के गेठौरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चले कि कदवा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार , एसआई शिवम कुमार चौधरी को सूचना मिली थी कि सागढ़र गांव निवासी निर्मल मडैया अपने घर पर अवैध रूप से चुलाई शराब का निर्माण एवं बिक्री कर रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सशस्त्र पुलिस बल कदवा थाना प्रभारी सुजीत कुमार अपने दलबल के साथ शिवम कुमार चौधरी ,अरविंद कुमार ,सोना कुमार के साथ गश्ती वाहन से दो बजे रात्रि गेठौरा ग्राम सागठर स्थित निर्मल मडैया घर के पास पहुंचा। पुलिस बल एवं वाहन को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया। उसके घर की तलाशी में एक सादा रंग के प्लास्टिक के दो हरा के गैलन से करीब 25 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ । तलाशी के दौरान गोपीनगर पंचायत के असियानी गांव निवासी दिनेश साह को शराब के नशे में पकड़ा गया। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों को चिकित्सकीय जांचोपरांत न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 12 गिरफ्तार शराबी व शराब विक्रेता को ले जाती पुलिस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें