Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारApproval Letters Distributed for PM Housing Scheme in Aajman Nagar Community Toilet Foundation Laid

पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र का वितरण

आजमनगर में पीएम आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून और राजस्व अधिकारी अलका आर्य ने लाभुकों को बताया कि पहली किश्त 40 हजार रुपये उनके बैंक खाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 19 Sep 2024 07:35 PM
share Share

आजमनगर। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों में सर्वे कराये जाने के बाद निजी पर्सन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को आवास बनाए जाने हेतु स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून की अध्यक्षता में तथा राजस्व अधिकारी अलका आर्य के नेतृत्व में शिविर के माध्यम से स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। गौरतलब है कि पिछले 4 वर्ष से पीएम आवास योजना के तहत चयनित लाभुक आवास बनाए जाने के लिए राशि का इंतजार कर रहे थे। पीएम आवास योजना के तहत राशि की स्वीकृति नहीं दिए जाने की वजह से प्रखंड क्षेत्र के एक हजार से अधिक आवास योजना के लाभुक पिछले 4 वर्ष से टकटकी लगाकर बैठे थे। पंचायत के 15 से 20 लाभुकों के बीच तत्काल स्वीकृति पत्र का वितरण किया जा रहा है। लाभुकों को संबोधित कर प्रखंड प्रमुख रोजिदा खातून व राजस्व अधिकारी अलका आर्य ने कहा कि तत्काल पहली किश्त 40 हजार बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

हरनारोई में सामुदायिक शौचालय की जिप सदस्य ने रखी आधारशिला: बारसोई। प्रखंड के हरनारोई पंचायत के बालुखोदा में सामुदायिक शौचालय का जिला परिषद सदस्य गुलजार आलम ने विधिवत आधारशिला रखी । तथा फीता काटकर कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। जिला परिषद सदस्य गुलजार आलम ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शौचालय के लिए लोगों को काफी दक्कित हो रही थी तथा लगातार लोगों की मांग थी जो आज पूरा होने जा रहा है। जनता को समस्या से निजात दिलाने के लिए हमेशा मुझे आश्वासन दिया है तथा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार फंड भी दे रहे हैं। गुलजार आलम ने कहा कि सामुदायिक शौचालय 7 लाख 47 हजार 600 की लागत से बनेंगे। जिसका आज आधारशिला रख दी गई है। इस अवसर पर पंचायत सचिव शोएब रेजा, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद हसन ,सुलेमान, अयूब अली, मोहम्मद बाबुल, मंजूर आलम, आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख