Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारAGM of FCI Shot by Masked Assailants in Katihar Condition Critical

बदमाश ने एसएफसी के एजीएम को मारी गोली

कटिहार में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एफसीआई के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मारी। घायल को पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 12 Aug 2024 12:45 AM
share Share

कटिहार, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के गरेड़ी टोला में शाम 6 बजे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एफसीआई के एजीएम ज्योति शंकर को गोली मार दिया। एजीएम पटना बोरिंग रोड निवासी ज्योति शंकर के कमर और पेट के बीच गोली लगी है। गोली लगने से एजीएम गंभीर रूप से जख्मी होकर बाइक से गिर गये। इसके बाद घटना स्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल, केएमसीएच के बाद पूर्णिया में जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। जख्मी ने बताया है कि एसएफसी द्वारा खराब चावल दिया गया था। खराब चावल के कारण ही उसे ट्रक चालक ने गोली मार दिया। चिकित्सक के अनुसार जख्मी के कमर और पेट के बीच में गोली फंसा हुआ है। घटना की सूचना पर एसपी जितेंद्र कुमार और एएसपी सह एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि घटना को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जख्मी ने पुलिस को बताया कि वह तिनगछिया एसएफसी गोदाम से बाइक से नया टोला की ओर आ रहे थे। वह बाइक से गरेड़ी टोला से नया टोला जाने वाली सड़क पर शिवमंदिर चौक के समीप पहुंचा कि बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने उसे गोली मार दिया । एसपी ने बताया कि घटना स्थल से भी एक खोखा बरामद किया गया है। एक गोली जख्मी के कमर के समीप फंसा हुआ है। इससे प्रतीत हो रहा कि बदमाश ने दो राउंड गोली चलायी है। एसपी ने बताया कि जख्मी ने गोली मारने वाले बाइक सवार की पहचान ट्रक चालक के रूप में की है। कटिहार के ही एक ट्रक चालक की शिनाख्त कर लिया गया है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें