जीविका ने चावल व्यवसाय का शुभारंभ किया
जीविका ने चावल व्यवसाय का शुभारंभ किया जीविका ने चावल व्यवसाय का शुभारंभ कियाजीविका ने चावल व्यवसाय का शुभारंभ कियाजीविका ने चावल व्यवसाय का शुभारंभ क
कोढ़ा, एक संवाददाता जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा चावल व्यवसाय का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया है। प्रखंड में करीब 1000 महिला किसानों को जोड़ कर बनाई गई यह कंपनी अपने व्यवसाय को विकसित करने में लगी हुई है। जीविका ने शुक्रवार को चावल व्यवसाय का श्री गणेश किया गया। लगभग चार जीविका ग्राम संगठनों को कंपनी के द्वारा चावल निर्यात किया गया। इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक इंद्रशेखर इंदु ने चावल लदे गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाजार से कम कीमत पर यह चावल जीविका दीदी उपलब्ध कर रही है। इस व्यवसाय को सफल बनाने के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक और कंपनी के सीईओ उत्तमानंद भारती ने कहा कि आगे भी कंपनी कई और उत्पादन पर काम कर रही हैं जो कि जल्द ही बाजार में जीविका दीदियों के लिए उपलब्ध होगी। जिला सामाजिक प्रबंधक अनुज कुमार पोद्दार ने इस कंपनी की पहुंच सभी प्रखंडों में विस्तार करने की बात कही है। कंपनी के सचिव माला देवी, शबनम देवी,रिंकी देवी ,बिरेंद्र कुमार सिंह,संजय कुमार,मुकेश कुमार सिंह सहित कई जीविका कर्मी मौके पर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।