Hindi Newsबिहार न्यूज़Junior engineer beaten up for changing electricity meter Jan Suraaj leader arrested

बिजली का मीटर बदलने पर जूनियर इंजीनियर को पीट दिया, जन सुराज का नेता गिरफ्तार; बेटा फरार

पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल में जन सुराज के नेता राजकिशोर चौधरी ने बिजली विभाग के जेई की पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे नेपाल भागने के दौरान रक्सौल से गिरफ्तार किया। उसका बेटा फरार है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाSat, 26 Oct 2024 01:30 PM
share Share

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बिजली का मीटर बदलने पर जन सुराज पार्टी के नेता ने जूनियर इंजीनियर (जेई) की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी राजकिशोर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। राजकिशोर मनुआपुल के जोकहां गांव का रहने वाला है। उस पर कुमारबाग के विद्युद आपूर्ति प्रशाखा के जेई से मारपीट करने का आरोप है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि राजकिशोर को रक्सौल के कौडीहार चौक से गिरफ्तार किया गया। वह पुलिस के डर से नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में फरार राजकिशोर के बेटे शाहिद को पुलिस तलाश रही है।

पुलिस का कहना है कि शाहित की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। जानकारी के अनुसार बीते 22 अक्टूबर को जेई राकेश कुमार बिजली विभाग की टीम के साथ अपने क्षेत्र में मीटर बदलने का काम करवा रहे थे। इसी दौरान वे राजिकिशोर चौधरी के यहां पहुंचे। उनका बिजली का मीटर खराब मिलाई। जेई ने बताया कि उसके यहां का 29,150 रुपये का बिजली बिल भी बताया था। उनके परिसर का मीटर बदलकर नया लगा दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार उपचुनाव: बेलागंज में RJD और जन सुराज के नेताओं पर FIR, जानें मामला

इसी दौरान राजकिशोर चौधरी और उसके बेटे शाहिद ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से गाली-गलौज की। फिर वह जेई को कुदाल से मारने के लिए दौड़े। उन्होंने मीटर को उखड़वा दिया और जेई की पिटाई कर दी। साथ ही जेई का मोबाइल फोन छीनकर उसमें रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी डिलीट कर दिया। जेई की शिकायत पर मनुआपुल थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

एसपी डॉ शौर्य सुमन ने जेई पर हुए हमले के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना में नामजद पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने का आदेश मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को दिया था। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर राजकिशोर चौधरी की गिरफ्तारी कर ली गई। गिरफ्तार राजकिशोर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़ा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें