टाइगर, तेंदुआ, हिरण और सांभर, वीटीआर में 21 अक्टूबर से जंगल सफारी का लें आनंद; टूर पैकेज समझ लें
इस टूर पैकेज में निर्धारित शुल्क पर्यटकों को ठहराना, खाना, वाहन पर्यटन केन्द्र को घुमाना सभी चीजें शामिल है। वहीं एक दिवसीय टूर पैकेज के दौरान बेतिया- वाल्मीकिनगर/मंगुराहा-बेतिया टूर पैकेज का संचालन किया गया है जो इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 1200 रूपया है।
बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाईगर रिजर्व नये पर्यटन सत्र के लिए एक बार फिर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो गया है। वीटीआर प्रशासन की ओर से पर्यटकों के स्वागत के लिए पर्यटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 21 अक्टूबर से देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए वीटीआर के सभी पर्यटन केंद्र समेत जंगल सफारी शुरू होगी। ताकि पर्यटक जंगल सफारी के दौरान वीटीआर के सदाबहार व खुबसूरत हरियाली जंगल के साथ साथ खुले जंगलों मे बाघ, तेंदुआ, गौर, गैंडा, हिरण, सांभर आदि वन्यजीवों को विचरण करते देख आनन्दित और आकर्षित हो सकें। पर्यटन सत्र शुरू होने से पहले वनक्षेत्र अधिकारी,नेचर गाईड, टूरिस्ट गाईड, सफारी वाहन चालक, वनपाल, वनरक्षी आदि वनकर्मियों विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटन सत्र मे आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। पर्यटकों को आसानी से जानवरों का दीदार हो सके।
इस प्रकार के टूर पैकेज का पर्यटक ले सकेंगे आनंद
दो दिवसीय टूर पैकेज पटना-वाल्मीकिनगर
पटना-वाल्मीकिनगर-पटना दो दिवसीय (भाया मुजफ्फरपुर)06 व्यक्तियों के लिए (4500 प्रति व्यक्ति)
पटना-वाल्मीकिनगर-पटना दो दिवसीय (भाया मुजफ्फरपुर)13 व्यक्तियों के लिए (3500 प्रति व्यक्ति)
पटना-वाल्मीकिनगर-पटना दो दिवसीय (भाया मुजफ्फरपुर) 16 व्यक्तियों के लिए (3900 प्रति व्यक्ति)
पटना- वाल्मीकिनगर-पटना तीन दिवसीय टूर पैकेज।
पटना- वाल्मीकिनगर-पटना तीन दिवसीय (भाया वैशाली) 06 व्यक्तियों के लिए ( 5500 प्रति व्यक्ति)
पटना-वाल्मीकिनगर-पटना तीन दिवसीय टूर पैकेज (भाया वैशाली) 13 व्यक्तियों के लिए (4800 प्रति व्यक्ति)
पटना-वाल्मीकिनगर-पटना तीन दिवसीय टूर पैकेज (भाया वैशाली) 16 व्यक्तियों के लिए (5100 प्रति व्यक्ति)
पटना-मंगुराहा दो दिवसीय टूर पैकेज-
पटना-मंगुराहा-पटना दो दिवसीय 06 व्यक्तियों के लिए (4100 प्रति व्यक्ति)
पटना- मंगुराहा- पटना दो दिवसीय 13 व्यक्तियों के लिए (3200 प्रति व्यक्ति)
पटना-मंगुराहा-पटना दो दिवसीय टूर पैकेज 16 व्यक्तियों के लिए (3500 प्रति व्यक्ति)
इस टूर पैकेज में निर्धारित शुल्क पर्यटकों को ठहराना, खाना, वाहन पर्यटन केन्द्र को घुमाना सभी चीजें शामिल है। वहीं एक दिवसीय टूर पैकेज के दौरान बेतिया- वाल्मीकिनगर/मंगुराहा-बेतिया टूर पैकेज का संचालन किया गया है जो इस टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 1200 रूपया है। इस पैकेज मे परिवहन व्यय,भोजन, जंगल सफारी, बोटिंग, मोटरबोट, कौलेश्वर झुला, जटाशंकर मंदिर,कौलेश्वर मंदिर,ईको पार्क,सोफा मंदिर, लालभितिया सनसेट प्वाइंट, वन्यजीव आधारित फिल्म शो सम्मलित है।
पांच साल मे पहुंचे 9 लाख 71 हजार 654 शुल्क व निशुल्क पर्यटक
वीटीआर प्रशासन की पर्यटन केंद्र के आकड़ों के अनुसार साल दर साल पर्यटकों की संख्या मे काफी इजाफा हुआ है। यह वीटीआर प्रशासन के लिए खुशी की बात है। वीटीआर के पर्यटन केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021-22 मे शुल्क के साथ पर्यटकों की संख्या 52,765 एंव निशुल्क पर्यटकों की संख्या 39,499 थी।2022-23 मे पर्यटकों की संख्या शुल्क के साथ 171462 एंव निशुल्क पर्यटकों की संख्या 194562 रही। 2023-24 मे पर्यटकों की संख्या शुल्क के साथ 167521 एंव निशुल्क के साथ पर्यटकों की संख्या 154550 थी। वहीं वर्ष 2024-25 मे सितंबर 2024 तक शुल्क के साथ पर्यटकों की पहुंची संख्या 58026 एंव निशुल्क पर्यटकों की संख्या 133269 पहुंची है।
वीटीआर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक, डॉक्टर नेशामणी के ने कहा कि 21 अक्टूबर से नये पर्यटन सत्र की शुरुआत की जा रही है। पर्यटकों की सुख सुविधाओं के लिए संबंधित पर्यटन केंद्र पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वनक्षेत्र अधिकारियों समेत गाईड,चालक व वनपाल वनरक्षी समेत अन्य सभी कर्मियों को विशेष दिशानिर्देश देते हुए कहा गया है कि आगामी नये पर्यटन सत्र मे आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो