Hindi Newsबिहार न्यूज़JP Nadda in Muzaffarpur Darbhanga today will visit AIIMS site in Shobhan

जेपी नड्डा आज मुजफ्फरपुर और दरभंगा को देंगे सौगात, शोभन में एम्स की साइट का दौरा करेंगे

जेपी नड्डा के बिहार दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। इस दौरान वे मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर/दरभंगाSat, 7 Sep 2024 08:37 AM
share Share

JP Nadda in Bihar: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत शनिवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रहेंगे। नड्डा दोनों जगहों बपर नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित एम्स की साइट का निरीक्षण भी करेंगे। स्थानीय अधिकारियों ने उनके दौरे की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन शनिवार को होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रसाद इसका लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से मरीजों को अब न्यूरो सर्जरी से लेकर कार्डियो सर्जरी तक के लिए मुजफ्फरपुर से बाहर नहीं जाना होगा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आठ विभाग शुरू होंगे। इनमें कार्डियो थोरासिक वॉस्कुलर सर्जरी विभाग, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, बर्न प्लास्टिक सर्जरी विभाग, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विभाग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में खुलेंगे 9 नए मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का ऐलान

वहीं, दरभंगा में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी लोकार्पण नड्डा द्वारा किया जाएगा। सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरा दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के भव्य स्वागत के लिए तैयार है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री एम्स की साइट का भी दौरा करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि रहेंगे। सांसद ने कहा कि दरभंगा में 1264 करोड़ से 750 बेड वाले एम्स की स्थापना सपना पूरा होने वाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें