Hindi Newsबिहार न्यूज़Job opportunity to work in Mauritius will get allowance with salary know how to apply

मॉरीशस में नौकरी करने का मौका, सैलरी के साथ भत्ता भी मिलेगा; ऐसे करें आवेदन

विदेश में काम करने के इच्छुक बिहार के लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। मॉरीशस में नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 24 Aug 2024 12:26 PM
share Share

बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए विदेश में काम करने का अवसर लेकर आई है। अगर आपके अंदर कपड़े की सिलाई करने का हुनर है, तो सात समंदर पार जाकर इसे नया आयाम दे सकते हैं। ऐसे लोगों को मॉरीशस में नौकरी करने का मौका मिलेगा। इसके लिए राज्य के श्रम संसाधन विभाग के समुद्र पार नियोजन ब्यूरो ने योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक आवेदक 27 अगस्त को दोपहर दो बजे तक जिला नियोजनालय में आवेदन दे सकते हैं।

श्रम संसाधन विभाग की सूचना के अनुसार यह नौकरी निजी क्षेत्र की संस्था देगी। आवेदक को उसी के नियम एवं शर्तों के हिसाब से काम करना होगा। इसके लिए आवेदक को अंग्रेजी भाषा बोलने, पढ़ने एवं लिखने का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही शर्ट, पैंट और सूट की सिलाई का काम आना चाहिए। सूट सिलने वाले को 25000 वेतन के अलावा भोजन भत्ता के रूप में दो हजार तथा पैंट एवं शर्ट सिलने वालों को 20000 वेतन के साथ भोजन भता के दो हजार मॉरीशस रुपये मिलेंगे। बता दें कि मॉरीशस का एक रुपया भारत के 1.80 रुपये के बराबर होता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर नौकरी की बहार, शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख बहाली

बता दें कि जिन युवकों का बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय के कार्यालय में अभी तक निबंधन नहीं हुआ है, वे तुरंत अपना निबंधन करवा लें। इच्छुक उम्मीदवारों को विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करते समय निबंधन प्रमाण-पत्र लगाना होगा। इसके अलावा पासपोर्ट आकार का फोटो, बायोडाटा, सभी मूल प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें