जिनकी खुद की कुंडली में छेद है..., तेजस्वी पर ललन के हमले का रोहिणी आचार्य ने दिया जवाब
सोमवार को एक्स पर रोहिणी ने लिखा, 'हंसी आती है वैसे लोगों को दूसरों की कुंडली में क्या लिखा है। ये बताते देख कर जिनकी खुद की कुंडली में तमाम तरह के छेद ही छेद हैं और अगर ऐसों की कुंडली खंगालने के पश्चात् जो सामने आता है उसे उजागर कर दिया जाए तो…
अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के नेता ललन सिंह ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी जन्म कुंडली में वो नहीं है जो वो चाहते हैं। इस पर अब राजद नेता और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजद की लोकसभा चुनाव की पूर्व प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर ट्वीट कर जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर पलटवार किया।
सोमवार को एक्स पर रोहिणी ने लिखा, 'हंसी आती है वैसे लोगों को दूसरों की कुंडली में क्या लिखा है । ये बताते देख कर जिनकी खुद की कुंडली में तमाम तरह के छेद ही छेद हैं और अगर ऐसों की कुंडली खंगालने के पश्चात् जो सामने आता है उसे उजागर कर दिया जाए तो काली - कुंडली वाले का मुँह बिना किसी और के द्वारा काला किए स्वतः ही काला हो जाएगा .. वैसे भी पेट में - आंत में दांत गिनने वालों को कुंडली देखते देखना हास्यास्पद है।'
यह है पूरा मामला
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले कहा था कि यदि नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के साथ होते तो बीजेपी हवा में उड़ जाती। बीजेपी ना तो बिहार में मजबूत होती और ना ही देश में। इसके बाद जब पटना में ललन सिंह से तेजस्वी के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तब केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था।
ललन सिंह ने कहा था कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ बिहार में सरकार चला रही है। तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं वो सिर्फ सपना ही रहेगा। उनकी जन्म कुंडली में वह नहीं लिखा है जो उनकी चाहत है।