Hindi Newsबिहार न्यूज़Jehanabad Police team which went to remove encroachment attacked CO injured in stone pelting FIR against 50

जहानाबाद: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, पथराव में सीओ चोटिल, 50 पर FIR

जहानाबाद जिले के इंदरपुर में अतिक्रमण वाली जमीन को अमीन द्वारा नापी कर चिन्हित किया जा रहा था। इस समय अतिक्रमण करने वाले पांच घरों के लोग एवं उनके साथ अन्य ग्रामीणों के द्वारा लाठी- डंडे एवं ईट, पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया गया। इसी दौरान सीओ को कई पत्थर लगे जिससे वे घायल हो गए।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, मखदुमपुर/ जहानाबादSat, 11 Jan 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के इंदरपुर में अतिक्रमण हटाने गए सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय और अन्य पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में सीओ और कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सीओ दो सरकारी अमीन और पुलिस टीम के साथ इंदरपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गए थे। जहां रास्ते की जमीन पर पांच लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर घर बनाया गया था। करीब शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे अतिक्रमण की जगह पर लोग पहुंचे। अतिक्रमण वाली जमीन को अमीन द्वारा नापी कर चिन्हित किया जा रहा था। इस समय अतिक्रमण करने वाले पांच घरों के लोग एवं उनके साथ अन्य ग्रामीणों के द्वारा लाठी- डंडे एवं ईट, पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया गया। अचानक हमले को देखते हुए दोनों अमीन ,लिपिक एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा सीओ को घेर कर वहां से हटाया गया। इस क्रम में सीओ को कई पत्थर लगे जिससे वे घायल हो गए।

पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण उस समय प्रशासन के लोगों को वहां से हटना पड़ा। इसके बाद इसकी सूचना सीओ ने जिला अधिकारी एवं एसडीओ को दिया । इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन, एसडीपीओ राजीव कुमार , मखदुमपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाइन से भारी संख्या में सुरक्षा बल पहुंचे। इसके अलावे धरनई थाना, बराबर थाना से भारी संख्या में सुरक्षा बल वहां पहुंचे। भारी संख्या में सुरक्षा बल के पहुंचने से गांव पुलिस छावनी में बदल गया। इसके बाद करीब 3 बजे से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद सभी पांच घरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में पुलिस ने शराब केस का डर दिखाकर व्यापारी से 32 लाख लूटे, SHO गिरफ्तार

तोड़े गए घरों में कृष्ण मोहन दास, जगदेव दास, बल्केश्वर दास, राजकुमार दास और श्याम देवदास के घर शामिल है। घटना में घायल सीओ का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया। वही इस झड़प में दो-तीन ग्रामीणों को भी हल्की चोटें लगी हैं जिनका इलाज भी रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया है। इस घटना को लेकर सीओ रंजीत उपाध्याय के द्वारा मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अतिक्रमण करने वाले घरों के परिवार के नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इसके पूर्व में भी दो बार वहां पर अतिक्रमण हटाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें