जहानाबाद: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, पथराव में सीओ चोटिल, 50 पर FIR
जहानाबाद जिले के इंदरपुर में अतिक्रमण वाली जमीन को अमीन द्वारा नापी कर चिन्हित किया जा रहा था। इस समय अतिक्रमण करने वाले पांच घरों के लोग एवं उनके साथ अन्य ग्रामीणों के द्वारा लाठी- डंडे एवं ईट, पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया गया। इसी दौरान सीओ को कई पत्थर लगे जिससे वे घायल हो गए।
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के इंदरपुर में अतिक्रमण हटाने गए सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय और अन्य पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में सीओ और कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सीओ दो सरकारी अमीन और पुलिस टीम के साथ इंदरपुर गांव में अतिक्रमण हटाने गए थे। जहां रास्ते की जमीन पर पांच लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर घर बनाया गया था। करीब शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे अतिक्रमण की जगह पर लोग पहुंचे। अतिक्रमण वाली जमीन को अमीन द्वारा नापी कर चिन्हित किया जा रहा था। इस समय अतिक्रमण करने वाले पांच घरों के लोग एवं उनके साथ अन्य ग्रामीणों के द्वारा लाठी- डंडे एवं ईट, पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया गया। अचानक हमले को देखते हुए दोनों अमीन ,लिपिक एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा सीओ को घेर कर वहां से हटाया गया। इस क्रम में सीओ को कई पत्थर लगे जिससे वे घायल हो गए।
पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण उस समय प्रशासन के लोगों को वहां से हटना पड़ा। इसके बाद इसकी सूचना सीओ ने जिला अधिकारी एवं एसडीओ को दिया । इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन, एसडीपीओ राजीव कुमार , मखदुमपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाइन से भारी संख्या में सुरक्षा बल पहुंचे। इसके अलावे धरनई थाना, बराबर थाना से भारी संख्या में सुरक्षा बल वहां पहुंचे। भारी संख्या में सुरक्षा बल के पहुंचने से गांव पुलिस छावनी में बदल गया। इसके बाद करीब 3 बजे से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद सभी पांच घरों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।
तोड़े गए घरों में कृष्ण मोहन दास, जगदेव दास, बल्केश्वर दास, राजकुमार दास और श्याम देवदास के घर शामिल है। घटना में घायल सीओ का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया। वही इस झड़प में दो-तीन ग्रामीणों को भी हल्की चोटें लगी हैं जिनका इलाज भी रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया है। इस घटना को लेकर सीओ रंजीत उपाध्याय के द्वारा मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अतिक्रमण करने वाले घरों के परिवार के नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इसके पूर्व में भी दो बार वहां पर अतिक्रमण हटाया गया था।