Hindi Newsबिहार न्यूज़Jdu leader and one another dead in road accident in bihar during returing from rajrappa mandir

बिहार में सड़क हादसे में JDU नेता समेत दो की मौत, 3 घायल; रजरप्पा मंदिर से लौट रही कार की कंटेनर से टक्कर

  • बताया जा रहा है कि यह सभी झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान इनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। सभी अरवल के ही रहने वाले हैं। यह हादसा नेशनल हाइवे - 139 पर बुलाकी बिगहा गांव के पास हुआ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, जहानाबादTue, 15 April 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में सड़क हादसे में JDU नेता समेत दो की मौत, 3 घायल; रजरप्पा मंदिर से लौट रही कार की कंटेनर से टक्कर

बिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में JDU नेता की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में जेडीयू नेता समेत दो लोगों की मौत हुई है। दर्दनाक सड़क हादसा जहानाबाद में हुआ है। बताया जा रहा है कि जेडीयू नेता की कार एक कंटेनर से टकरा गई जिसके बाद यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कंटेनर और कार की टक्कर में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री सदस्य जीतन शर्मा सहित दो लोगों की मौत हो गई है।

इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह सभी झारखंड में स्थित रजरप्पा मंदिर से पूजा करके वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान इनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई। सभी अरवल के ही रहने वाले हैं। यह हादसा नेशनल हाइवे - 139 पर बुलाकी बिगहा गांव के पास हुआ।

jahanabad road accident
ये भी पढ़ें:दादा-परदादा की जमीन के लिए पिता का मर्डर, बिहार में बेटे ने करवाई सुपारी किलिंग
ये भी पढ़ें:कंडोम बांटने में भागलपुर अव्वल, नसबंदी में बिहार का यह जिला टॉप
अगला लेखऐप पर पढ़ें